बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत इस्लामपुर थाना के भवानीपुर गांव में बीती शाम बदमाशों ने चुनाव प्रचार के वाहन चालक के साथ मारपीट की और वाहन पर लगे बैनर और पोस्टर फाड़ दिए।
वाहन चालक बिहारशरीफ नगर के रामचंद्रपुर निवासी अंकित पांडेय ने बताया कि बीते शाम को कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार के लिए भवानीपुर गांव पहुंचे। गांव पहुंचते ही पांच युवकों ने वाहन रुकवा दिया और दोबारा प्रचार के लिए गांव में नहीं आने की धमकी दी।
उसके बाद मारपीट करते हुए प्रचार वाहन में लगे बैनर और पोस्टर को फाड़ दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह गांव से जान बचाकर निकलने में सफल हुए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार वाहन चालक ने पांच-छह बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उसकी शिकायत मिलते ही राजकिशोर और सूरज कुमार नामक दो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
- भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
- शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला