बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा ज़िला मुख्यालय बिहार शरीफ़ के नालंदा कॉलेज कैंपस के मुख्य द्वार पर AVBP संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज प्रशासन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाज़ी की।
छात्रों का आरोप है कि नालंदा कॉलेज में PG में स्पोर्ट्स कोटे से नामांकन की तारीख़ तय की गई थी। जिसके नामांकन की तिथि कल यानी 14 मार्च तक होना है।
लेक़िन कॉलेज प्रिंसिपल के मनमाने रवैए की वजह से दूसरे छात्रों का एडमिशन बग़ैर किसी मेरिट लिस्ट के अवैध उगाही कर लिया जा रहा है, जो सरासर गलत है।
इसी को लेकर पुतला दहन किया गया है। पढ़े लिखे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नहीं दिया जाएगा।
इस मौके पर AVBP छात्र संघ के दर्जनों की संख्या में मौजूद थे। अगर कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी नहीं रोकती है या फ़िर हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो AVBP छात्र संगठन उग्र प्रदर्शन करेंगे।