इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर बाजार के मलिकसराय काली स्थान के पास गुड्डू नामक किराना दुकान का भींटीलेटर तोडकर चोरो ने नगद रुपया चुराकर चलते बने।
वरडीह गांव निबासी गुड्डू कुमार ने बताया कि रात में दुकान बंद कर घर चले गये थे। सुबह दुकान पर पहुंचे। तब देखा कि दुकान के पीछे दीवार में लगा सिमेंट का भींटीलेटर टुटा है। और वहा पर दो जोडा चप्पल है।
उन्होंने बताया कि दीवार लगा तीन भींटीलेटर तोड़कर दुकान प्रवेश किया और काउंटर का ताला तोड़कर नगद डेढ लाख रुपए चोरी कर ले भागे। जबकि अन्य रखे समान को चोरी नहीं किया है। इसकी सुचना थाना को दिया गया है।
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल किया जा रहा है।
इधर लोगों का कहना है। कि पुलिस सोती रहती है और चोर हाथ साफ करते रहते हैं। यह हाल पूरे इसलामपुर थाना क्षेत्र की है। जिस क्षेत्र के अंतर्गत कई चोरी की घटना घट चुकी है, लेकिन घटनाओं का उदभेदन नही होने से पुलिस कार्यशैली पर सबालिया निशान उठ रहा है।