अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      कार्यपालक सहायकों ने हड़ताल के चौथे दिन यूं थाली पीट जताया विरोध

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज चौथे दिन कार्यपालक सहायक ने अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखते हुए अस्पताल चौक पर धरना दिया तथा थाली पीटकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

      संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमित राज ने बताया कि राज्य सरकार आंदोलन को दबाने हेतु सरकार के प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना द्वारा धमकी भरा निर्देश सभी जिलाधिकारी  को दिया गया है, जिसके कारण मजबूरी बस जिला पदाधिकारी द्वारा हम लोगों को भी नोटिस भेजा जा रहा है।

      परंतु हड़ताल में उपस्थित सभी कार्यपालक सहायकों द्वारा बताया गया कि जब तक हम लोगों का लंबित मांग सरकार द्वारा पूरी नहीं होती ,तब तक हम लोग हड़ताल पर बने रहेंगे।

      श्री राज ने कहा कि अगर सरकार द्वारा कङ़ा रुख अपनायी जाती है तो हम लोग हड़ताल को जारी रखते हुए आमरण अनशन  करेंगे।

      आज के इस कार्यक्रम में संघ के जिला अध्यक्ष अमित राज ,उपाध्याय सुधीर कुमार पांडे व रजनीश कुमार, सचिव मुकेश कुमार ,महासचिव रोहित राज, कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार, सुधीर कुमार सिंह, अविनाश कुमार,  स्नेह लता  कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी सहित बड़ी संख्या  में कार्यपालक सहायक धरना पर बैठे थे।

      वहीं, दूसरी ओर जिला पदाधिकारी नालंदा  के हस्ताक्षर से पत्र जारी कर सभी संविदा नियोजित कार्यपालक सहायक को कहा गया है कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत संचालित लोक सेवा केंद्र एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम जैसे आम जनता से सीधे जुड़े हुए कार्यक्रमों के साथ-साथ सरकारी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, आपके द्वारा कार्य से  अनुपस्थित रहकर सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा उत्पन्न की जा रही है। इस प्रकार नियोजन से आपके द्वारा किए गए  एकरारनामा के शर्तों का उल्लंघन किया गया है।

      एक पत्र में आगे कहा गया है कि लोक व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिकोण से सम्ययक विचारोंपरांत आपके द्वारा किये गए हड़ताल को प्रधान सचिव का सह मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी समान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना द्वारा दिनांक 17 -3- 2021 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आहूत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में आपको आदेश दिया जाता है कि पत्र निर्गत की तिथि से आप 24 घंटे के अंदर अपने कार्य पर योगदान दें।

      अन्यथा वैकल्पिक व्यवस्था कर सरकारी कार्यों का निष्पादन कराया जाना प्रारंभ  हो जाएगा ,बाद में आप की दावेदारी स्वीकार नहीं की जाएगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!