बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बीती संध्या घात लगाए चार की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने जान मारने की नीयत से सरमेरा थाना के गोपालबाद गांव निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख मीना देवी के पति शंकर प्रसाद पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
घटना उस वक्त की है, जब पीड़ित गोपालबाद गांव स्थित दुर्गा मंदिर के निकट अपने गौशाला में गाय की देखरेख करने गए थे। जैसे ही वे गौशाला के अंदर घुसे कि घात लगाए अपराधियों ने भी अंदर घुसकर शंकर प्रसाद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के दर्जनों बार हमले के कारण पीड़ित के पेट, गर्दन व सिर में गहरा जख्म हो गए।
हमले के कारण पीड़ित वदहवास होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े। हमले के दौरान पीड़ित के शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए। जिसे देखकर बदमाश फरार हो गया। परिजनों के सहयोग से जख्मी को बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया।
जहां उन्होंने पुलिस के समक्ष दिए गए फर्द बयान में कहा है कि पीड़ित के चचेरे भाई को अपना खेत पड़ोस के अहियापुर गांव निवासी अनिल महतो को बेचना था। खरीद बिक्री को लेकर अग्रिम राशि के तौर पर अनिल महतो ने शंकर प्रसाद को मोटी रकम दिया था। परंतु किसी कारणवश चचेरे भाई के द्वारा खेत बेचने से इन्कार कर दिया गया। जिसके कारण खरीददार द्वारा दिए गए अग्रिम राशि की मांग पीड़ित से किया जाने लगा।
पीड़ित ने तुरंत राशि लौटाने में असमर्थता जताते हुए निर्धारित समय सीमा पर राशि लौटाने की बात बताई गयी। निर्धारित समय सीमा के मुताबिक 25 अप्रैल तक राशि देने की बात कही गई थी। परंतु 24 अप्रैल की संध्या में ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।
घटना के दौरान चारों बदमाश गमछा से अपना-अपना चेहरा ढका हुआ था। हमले के क्रम में बदमाश द्वारा अग्रिम राशि लौटाने की बात लगातार की जा रही थी। जिससे स्पष्ट होता है कि राशि के लेनदेन को लेकर ही घटना को अंजाम दिया गया है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह