नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा साइबर थाना की पुलिस ने मुजफ्फरपुर नगर थाना की पुलिस के सहयोग से बीती देर रात छापेमारी करके साइबर फ्रॉड गिरोह के जुड़े दो अपराधी अरबाज मंसूरी और सैयद मो. हुसैन को गिरफ्तार किया है। दोनों के घर से कई सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, डायरी समेत अन्य सामान जब्त किया है।
बताया जाता है कि इंस्पेक्टर लक्ष्मी दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी। गिरफ्तार दोनों अपराधी पुलिस बनकर लोगों को कॉल करके बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार से एक लाख रुपये की डिमांड करता था।
उक्त दोनों अपराधी के खिलाफ नालांदा साइबर थाना में 13 मार्च 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। गिरफ्तार अपराधियों ने नालंदा के चंडी थाना के डिहरा निवासी अजय कुमार को अपना शिकार बनाया था।
मुजफ्फरपुर नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि साइबर फ्रॉड के एक केस में नालांदा साइबर पुलिस ने छापेमारी की है। दो बदमाश को पकड़ कर अपने साथ ले गयी है।
अजय कुमार ने प्राथमिकी में बताया था कि 13 मार्च 2024 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। प्लस 92 नंबर जो पाकिस्तान का कोड है, उससे आये व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने कहा है कि आपका बेटा दिल्ली पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। आपके पुत्र की बहुत पिटाई की जा रही है।
इस दौरान दूसरे बच्चे का नकल करके उससे बात करवाया गया और उस बच्चा द्वारा बोला गया कि पापा बहुत पिटाई की जा रही है। इसके बाद उधर से कहा गया कि 50 हजार रुपये भेज दो। अगर रुपये नहीं दिये तो आपके बच्चे को जेल भेजकर कड़ी सजा दिलायेंगे।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह