नालंदा दर्पण डेस्क। प्रेम-प्रसंग मामले में शिक्षक के साथ फरार हुई एक 18 वर्षीय इंटर उत्तीर्ण युवती हथियावां थाना पुलिस ने छापामारी कर बरामद करने में सफलता पाई है।
इस मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआई सुरेश प्रसाद के अनुसार गत 26 अप्रैल को स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती फरार हुई थी। इस लेकर युवती के पिता द्वारा थाने में पुत्री के अपहरण से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी में शेखपुरा नगर के त्रिमुहानी मौहल्ला निवासी विनोद राम के पुत्र विक्रम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया था। आरोपी युवक पहले शेखपुरा शहर में कोचिंग सेंटर चलाता था। उसके कोचिंग में छात्रा पढ़ाई करने आती थी। उसी बीच दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा।
पिछले दिनों मामले के आरोपी कोचिंग संचालक का चयन बीपीएससी से शिक्षक पद पर हो गई और वह बरबीघा प्रखंड अंतर्गत मालदह गांव के मिडिल स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर योगदान दिया था।
इसी बीच युवक ने छात्रा को अगवा कर लिया और दोनों एक दूसरे के साथ बिहारशरीफ नालंदा स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली। हालांकि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का है।
नटवरलाल निकला राजगीर नगर परिषद का सस्पेंड टैक्स दारोगा
बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत
ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार
ट्वीटर X से Video Story Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका