इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र अवस्थित एक सरकारी स्कूल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्कूल का हेडमास्टर रोज की तरह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और ग्रामीणो को जब इसकी भनक मिली तो हेडमास्टर की जमकर पिटाई की और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ी पैठना गांव अवस्थित उर्दू उत्क्रमित मिडिल स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा को नशे की हालत में पुलिस ने स्कूल से ही गिरफ्तार किया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। इसके पहले ग्रमीणों द्वारा हेडमास्टर की पिटाई भी की गई।
वहीं गिरफ्तार प्रभारी एचएम को मेडिकल जांच करवाने के बाद पुलिस जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज मामला पूरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शराबी हेडमास्टर से स्कूल में पढाई का वातावरण खराब हो रहा था। स्कूली बच्चों की शिकायत पर ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लिया और बात पुलिस तक पहुंचाई।
- Take special care: बरसात में खान-पान और सफाई का ऐसे रखें खास ध्यान
- Nav Nalanda Mahavihar: पूर्णतः रैगिंग मुक्त परिसर है नव नालंदा महाविहार
- नालंदा सिविल सर्जन ने टास्क पूरा नहीं करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई
- Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम