अन्य
    Monday, September 9, 2024
    अन्य

      शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर, ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र अवस्थित एक सरकारी स्कूल में उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्कूल का हेडमास्टर रोज की तरह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और ग्रामीणो को जब इसकी भनक मिली तो हेडमास्टर की जमकर पिटाई की और इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

      बताया जाता है कि इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ी पैठना गांव अवस्थित उर्दू उत्क्रमित मिडिल स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा को नशे की हालत में पुलिस ने स्कूल से ही गिरफ्तार किया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। इसके पहले ग्रमीणों द्वारा हेडमास्टर की पिटाई भी की गई।

      वहीं गिरफ्तार प्रभारी एचएम को मेडिकल जांच करवाने के बाद पुलिस जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज मामला पूरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। शराबी हेडमास्टर से स्कूल में पढाई का वातावरण खराब हो रहा था। स्कूली बच्चों की शिकायत पर ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लिया और बात पुलिस तक पहुंचाई।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव राजगीर गृद्धकूट पर्वत : बौद्ध धर्म के महान ध्यान केंद्रों में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल