बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज, एसएस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ में अवस्थित प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया।
इन प्रशिक्षण केंद्रों पर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को दिनांक 21 मई से 24 मई 2024 तक दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।
सामान्य प्रशिक्षण, चुनाव प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, मोबाइल एप एवं इवीएम, वीवीपैट संचालन (हैंड्स ऑन सहित) से संबंधित द्वितीय प्रशिक्षण उक्त चिन्हित प्रशिक्षण केंद्रों पर दिया जा रहा है। जिसके लिए प्रशिक्षण केंद्रवार पदाधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
यह प्रशिक्षण वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग मंजीत कुमार अपर समाहर्ता एवं नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग मोहम्मद शफीक, अपर समाहर्ता आपदा मतदान अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण प्रबंधन की देखरेख में दिया जा रहा है।
सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रतिनियुक्त प्रभारी पदाधिकारी एवं मुख्य प्रशिक्षक को निर्देश दिया गया है कि प्रशिक्षण शुरू होने से आधा घंटा पहले प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर अपनी देखरेख में संपूर्ण प्रशिक्षण संपन्न कराएंगे एवं इवीएम, वीवीपैट को सुरक्षित रूप से रखरखाव की व्यवस्था करेंगे।
मतदान अधिकारियों व कर्मियों की वोटिंग शुरू: उक्त सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर अवस्थित फैसिलिटेशन सेंटर पर सभी मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों का डाक मतपत्र के माध्यम से द्वितीय ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण स्थलों पर 21, 22, 23 एवं 24 मई 2024 को मतदान होगा। मतदान कर्मियों को मतदान करने के लिए सेकंड अप्वाइंटमेंट लेटर और एक आइडी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा।
वैसे कर्मी जो दूसरे जिले के मतदाता हैं, उनका मतदान टाउन हॉल में 25 मई 2024 को होगा। उन्हें भी द्वितीय ट्रेनिंग का लेटर और एक आइडी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा।
478 मतदाता करेंगे होम वोटिंग: जिले में 85 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कुल 478 चिह्नित मतदाताओं का 12 डी फार्म एक्सेप्ट हुआ है, जिनका 24 एवं 25 मई 2024 को होम वोटिंग कराया जायेगा। होम वोटिंग के लिए वोटिंग टीम वोटर के घर जाएगी और डाक मतपत्र के माध्यम से निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतदान करने का वीडियोग्राफी भी करायेगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा पोस्टल बैलेट के माध्यम से स्वच्छ निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सभी चुनाव पदाधिकारियों व कर्मियों का मतदान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र कोषांग जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- भाभी संग अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
- शिक्षक ने स्कूल में बद कर छात्रा संग की थी छेड़खानी, एफआईआर दर्ज
- पीपीयूः वोकेशनल कोर्स में अबतक नहीं मिली नामांकन की अनुमति
- महंगा पड़ा रांग साइड लहरिया कट चलना, बाइक सवार 3 युवकों की मौत
- सीएम नीतीश के गांव-जेवार में एक स्कूल के 5 शिक्षकों की निर्मम पिटाई, जाने सनसनीखेज मामला