बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Islampur fake news: इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी गांव में धान की खेत जुताई करने के दौरान दो सगे भाईयों की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में जुताई के दौरान अचानक उपर से गए करंट प्रवाहित बिजली का लूंजपूंज तार टूटकर एक भाई के उपर गिर गया और उसे बचाने के क्रम में दूसरे भाई करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
इस मामले की पुष्टि करते हुए इस्लामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने नालंदा दर्पण को बताया कि सकरी गांव निवासी बिरजू प्रसाद (50 वर्षीय) और विनोद प्रसाद (48 वर्षीय) नामक दो सहोदर किसान भाई के परिजन ने थाना इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें खेत जुताई के समय बिजली के तार टूटकर गिरने के कारण करंट लगने से हुई मौत बताया गया है। वहीं पुलिस पड़ताल में भी यह बात सामने आई है। ठनका गिरने से दो किसान भाईयों हुई मौत की सूचना कोरी अफवाह है।
बता दें कि इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रायः अखबार एवं अन्य माध्यम से इस्लामपुर के सकरी गांव में ठनका गिरने से दो भाईयों की मौत की खबर प्रसारित की गई है।
कल्पित खबर में बताया गया है कि शुक्रवार को बारिश होने के दौरान मृतक दोनों भाई ने अपने खेत में कृषि कार्य के लिए अपने खेत को जोत रहे थे। इसी बीच बारिश के दौरान खेत के बगल में ही अचानक वज्रपात हो गया। जिसमें दोनों भाई ठनका की चपेट में आ गये। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सक ने जख्मी दोनों भाइयों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक दोनों किसानों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
दरअसल, आंचलिक पत्रकारिता की सबसे बड़ी समस्या देखी जा रही है कि प्रायः किसी एक मीडियाकर्मी द्वारा बिना पड़ताल किए सूचना लिखी जाती है और उसी अपुष्ट सूचना के आधार पर अन्य रिपोर्टर खबरें गढ़कर प्रेषित कर डालते हैं। इस्लामपुर के सकरी गांव की घटना को लेकर भी यही हुआ है। खबरें गढ़ने वाला पूरा ‘ग्रुप’ इसकी चपेट में आ गया है।
-
खेत की जुताई समय टूट कर गिरा LT बिजली तार, करंट से दो सगे भाई की मौत
- Corruption in Nitish government: निर्माण के 2 माह बाद ही सड़क और पुल में आयीं दरारें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- National Highway in Bihar: इस साल तैयार हो जाएगा गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा बिहारशरीफ फोरलेन
- Rajgir-Koderma railway line: मार्च से सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें, पर्यटकों के लिए रोमांचकारी होगी यात्रा
- ACS सिद्धार्थ के आदेश से बड़ी कार्रवाई, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों का वेतन बंद
- E-Shikshakosh Portal: नालंदा में रोज औसतन 5 हजार शिक्षकों का नहीं बन रहा अटेंडेंस, कटेगा वेतन