अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      Islampur fake news: ठनका से नहीं, करंट लगने से हुई दो सगे किसान भाईयों की मौत

      LT power wire broke and fell while plowing the field 1
      LT power wire broke and fell while plowing the field, two brothers died

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Islampur fake news: इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी गांव में धान की खेत जुताई करने के दौरान दो सगे भाईयों की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में जुताई के दौरान अचानक उपर से गए करंट प्रवाहित बिजली का लूंजपूंज तार टूटकर एक भाई के उपर गिर गया और उसे बचाने के क्रम में दूसरे भाई करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

      इस मामले की पुष्टि करते हुए इस्लामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने नालंदा दर्पण को बताया कि सकरी गांव निवासी बिरजू प्रसाद (50 वर्षीय) और विनोद प्रसाद (48 वर्षीय) नामक दो सहोदर किसान भाई के परिजन ने थाना इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें खेत जुताई के समय बिजली के तार टूटकर गिरने के कारण करंट लगने से हुई मौत बताया गया है। वहीं पुलिस पड़ताल में भी यह बात सामने आई है। ठनका गिरने से दो किसान भाईयों हुई मौत की सूचना कोरी अफवाह है।

      बता दें कि इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रायः अखबार एवं अन्य माध्यम से इस्लामपुर के सकरी गांव में ठनका गिरने से दो भाईयों की मौत की खबर प्रसारित की गई है।

      कल्पित खबर में बताया गया है कि शुक्रवार को बारिश होने के दौरान मृतक दोनों भाई ने अपने खेत में कृषि कार्य के लिए अपने खेत को जोत रहे थे। इसी बीच बारिश के दौरान खेत के बगल में ही अचानक वज्रपात हो गया। जिसमें दोनों भाई ठनका की चपेट में आ गये। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए लाया। जहां चिकित्सक ने जख्मी दोनों भाइयों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक दोनों किसानों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      दरअसल, आंचलिक पत्रकारिता की सबसे बड़ी समस्या देखी जा रही है कि प्रायः किसी एक मीडियाकर्मी द्वारा बिना पड़ताल किए सूचना लिखी जाती है और उसी अपुष्ट सूचना के आधार पर अन्य रिपोर्टर खबरें गढ़कर प्रेषित कर डालते हैं। इस्लामपुर के सकरी गांव की घटना को लेकर भी यही हुआ है। खबरें गढ़ने वाला पूरा ‘ग्रुप’ इसकी चपेट में आ गया है। 

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार