“यह अभियान एक उदाहरण है कि सामुदायिक संगठनों और प्रशासन के सहयोग से समाज में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। जीविका दीदियों का यह साहसिक कदम अन्य क्षेत्रों में भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है…
नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में जीविका दीदियों ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर एक बड़ा कदम उठाया है। जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
दरअसल नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत पेठियापर मुसहरी क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सैकड़ों जीविका दीदियों ने अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में भारी मात्रा में देशी शराब, शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई और उसे नष्ट कर दिया गया।
जीविका दीदियों को शिकायतें मिल रही थीं कि पेठियापर मुसहरी में कुछ लोग बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री कर रहे हैं। यह कारोबार न केवल परिवारों को तोड़ रहा था। बल्कि झगड़े और हिंसा का भी कारण बन रहा था।
इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीपीएम (जीविका) अजय कुमार की अगुवाई में एक बैठक हुई। जिसमें पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इस सघन तलाशी अभियान में उत्सव जीविका महिला संकुल संघ और मुस्कान जीविका महिला संकुल संघ की लगभग 125 जीविका दीदियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार और प्रखंड प्रशासन की टीम के सहयोग से गांव में शराब निर्माण और बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
इस दौरान लगभग 50 लीटर देशी शराब बरामद की गई। करीब 1,000 लीटर शराब बनाने के लिए तैयार ‘छोवा’ नष्ट किया गया। जिन घरों से शराब बरामद हुई। उनके खिलाफ नए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस अभियान में वीणा देवी, सरिता देवी और अन्य जीविका दीदियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्षेत्रीय समन्वयक राजीव रंजन, सामुदायिक समन्वयक बबिता कुमारी और कुमारी निरुपम सिन्हा ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
बीपीएम अजय कुमार ने बताया कि जीविका के सामुदायिक संगठनों ने शराबबंदी के लिए लगातार प्रयास किए हैं। जागरूकता रैलियां और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को शिक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी महिलाओं के लिए जरूरी है। क्योंकि इसके कारण सबसे ज्यादा अत्याचार उन्हीं पर होते हैं।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जब्त शराब और सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। शराब निर्माण में लिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- बिहार गृह विभाग में 30 हजार पदों पर होगी बंपर बहाली, जानें डिटेल
- आवंटन घोटाला: प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हैं जिला परिषद की दुकानें!
- ACS सिद्धार्थ का VC अभियान से शिक्षकों में हड़कंप, DEO ने सभी HM को चेताया
- नालंदा SP का खुलासाः बैंक-ज्वेलर्स शॉप लूटेरों ने मारी थी चौकीदार को गोली
- अब ऐतिहासिक राजगीर जरासंध अखाड़ा तक सुगम होगा पर्यटकों का मार्ग