बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। छठ महापर्व के अवसर पर बिहारशरीफ और इसके आसपास के क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाए रखने और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान जारी किया गया हैं।
इस व्यवस्था के तहत 7 नवंबर के पूर्वाह्न 11 बजे से 8 नवंबर के 1 बजे पूर्वाह्न तक यातायात को कई मार्गों पर प्रतिबंधित कर दिया गया हैं।
नए रूट एवं यातायात दिशा-निर्देश: एसडीओ काजले वैभव नितिन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में तीनपहिया, चारपहिया और टोटो जैसी छोटी सवारी वाहनों का परिचालन निम्नलिखित मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगा…
- भराव मोड़ से पोस्टऑफिस मोड़ होते हुए नवाब रोड की ओर।
- पुलपर से होकर बिचली खंदक, बनौलिया, शालूगंज मोड़ से बाबा मणिराम अखाड़ा तक।
- मोगलकुआं मस्जिद से बसार बिगहा छठ घाट तक।
- सोहसराय चौक से सूर्य मंदिर घाट की ओर।
- भैंसासुर मोड़ से टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए धनेश्वरघाट तक।
- सोगरा कॉलेज से दरगाह तीनमुहाने, नदी मोड़ से बाबा मणिराम अखाड़ा तक।
बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। पटना जाने वाली सवारी बसें नकटपुरा बाइपास से होकर जाएंगी। बरबीघा एवं अस्थावां से आने वाले बड़े वाहनों के लिए आदर्श हाई स्कूल के पास बस स्टैंड तक ही पहुंच की अनुमति हैं।
रहुई की ओर से आने वाली सभी बड़ी बसें, ट्रक और ट्रैक्टर को नेशनल हाई स्कूल शेखाना के पहले तक ही अनुमति दी गई हैं। बख्तियारपुर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहनों को पचासा मोड़ से बाइपास होकर गुजारा जाएगा।
ड्रॉप गेट और अस्थायी पार्किंग स्थल: सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे। शहर में आने वाले भारी वाहन, विशेषकर कोसुक छठ घाट के पास सर्विस रोड का उपयोग नहीं कर सकेंगे।
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने पांच अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए हैं। जो नेहाल मस्जिद के सामने टाउन हाई स्कूल मैदान, सोगरा कॉलेज मैदान, श्रम कल्याण केंद्र और किसान कॉलेज मैदान में होंगे।
सरकारी बसें और भीड़ नियंत्रण: भीड़ को देखते हुए सरकारी बसों के लिए कारगिल बस स्टैंड को अस्थायी बस पड़ाव बनाया गया हैं। इसके साथ ही मंगला स्थान मार्ग से कोई सरकारी वाहन निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जाएगी।
बड़ी पहाड़ी मोड़ से आगे भी सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी ताकि सभी यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो सके।
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: सलीमा टेटे की कप्तानी में खेलेगा भारतीय हॉकी टीम
- सूर्यपीठ बड़गांव में भास्कर महोत्सव और औंगारी में सूर्य महोत्सव को 10-10 लाख मिले
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कुसुम योजना के नाम पर लाखों की ठगी करते 5 साइबर अपराधी धराए
- छठ महापर्व में ट्रेनों की भीड़ ने प्रवासी परिजनों में बढ़ाई मायूसी