अन्य
    Thursday, May 16, 2024
    अन्य

      चर्चित अपहरण-हत्या के 2 दोषी को उम्रकैद एवं 35 हजार रुपए का अर्थदंड

      अपहरण के बाद अभियुक्तों ने मृतक को छोड़ने के लिए 70 लाख रुपये की मांग की थी। पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी थी। मृतक के पिता दुबई में कारपेंटर का काम करते हैं...

      नालंदा दर्पण डेस्क। जिला न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय प्रतिभा ने 3 नवंबर को हत्या के दोषी करार अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ मोदी एवं विकास कुमार उर्फ रितेश कुमार को धारा 364 ए के तहत आजीवन कारावास के साथ 25 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

      इसके आलावे दोनों दोषी को  धारा 302 के तहत आजीवन कारावास के साथ 15 हजार रुपया अर्थदंड तथा धारा 201 के तहत 7 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर 3 माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी।

      दरअसल, मृतक 14 वर्षीय रवि कुमार की मां प्रीति देवी के फर्द बयान पर बिहार थाना में 1 अक्टूबर 2015 को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

      जिसके अनुसार पंडित नगर निवासी रवि कुमार पंडित रेलवे स्टेशन बिहारशरीफ से प्रोफेसर कॉलोनी पढ़ाई करने के लिए गया था।

      उसके बाद से घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद थाने को सूचना दी गयी। घटना के 2 दिन पहले एटीएम से पैसा निकालने के दौरान कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। उन लोगों ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

      घटना के बाद चकरसलपुर बाईपास के बगल से गाड़ी एवं नाला के कीचड़ से शव बरामद हुआ था। मामले में छह अभियुक्तों को किशोर न्याय परिषद द्वारा बरी कर दिया गया था।

      मामले में एपीपी एसएम असलम ने 12 गवाहों की गवाही कराई थी। अधिवक्ता ने न्यायालय में बहस करते हुए कहा कि मृतक अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था। जिसे आरोपियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए।

      पति ने पत्नी के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

      पिस्तौल की नोक पर नाबालिग युवक-युवती का पकड़ुआ विवाह, जबरन डलवाया सिन्दूर

      विषाक्त बारात भोज खाने से दर्जनों बीमार, दूल्हा अकेले शादी जाकर रचाई

      तेल्हाड़ा में ट्रैक्टर से कुचलकर घोसी के युवक की मौत, दनियावां में इसलामपुर की महिला की मौत

      तेलमर थाना पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चौकीदार का सर फटा, 4 गिरफ्तार

       

      4 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!