इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज बाजार में सूर्यदेव पूजा प्रबंध समिति की ओर से भगवान सूर्य की प्रतिमा बैठाने से पूर्व कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जो बाजार का भ्रमण करते हुए सूर्य स्थल पर पहुंचकर लोगो ने कलश को रख दिया गया।
पूजा प्रबंध समिति के मंत्री मनीष कुमार ने बताया कि फतुहा से गंगाजल लाकर कलश में जलभरी कर गाजे बाजे और भगवान सूर्य की झांकी के साथ 1 हजार 51 कलश के साथ शोभायात्रा निकाला गया है।
इस कार्यक्रम में खुदागंज के अलावे आस पास ग्रामीण इलाको के आधा दर्जन गांव के ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम लगभग 20 वर्षो से होता चला आ रहा है।
इसे सफल बनाने में पूजा प्रबंध समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कपील साब, उपमहामंत्री धनंजय गिरी, कोषाध्यक्ष विवेक गिरी, उपकोषाध्यक्ष पिंटू कुमार एवं समाजसेवी सतीश चौधरी, गोपाल गुप्ता, सोनु चौरसिया आदि लोग अहम भुमिका निभा रहे हैं।