अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      युवक को महंगा पड़ा प्रेम विवाह, कहीं का न रहा, पत्नी भी छोड़ दी, होटल में मिला शव

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ में एक युवक को अपनी मर्जी से प्रेम विवाह करना मंहगा पड़ा है। उसे अंततः मौत मिली है। जिस युवती के लिए उसने घर-बार सब छोड़ दिया, शादी के बाद वह भी त्याग कर दूसरे संग चली गई।

      दरअसल बिहारशरीफ नगर अवस्थित एक निजी होटल के कमरे से एक युवक का शव मिला है। होटल मालिक ने आज गुरुवार की सुबह शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।

      सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ होटल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृत युवक की पहचान लहेरी थाना इलाके के मथुरिया मोहल्ला निवासी जितेंद्र राम के पुत्र चौबीस वर्षीय रॉकी कुमार के रूप में की गई।

      खबर है कि दो साल पूर्व रॉकी ने घर से भाग कर अपने पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग में शादी कर ली, जिसके बाद से परिवार वालों में विवाद चल रहा था। पुत्र के प्रेम विवाह का पहले पिता ने विरोध किया, लेकिन जब बेटे ने विवाह कर लिया तो पिता ने कोर्ट में लिखित दिया कि उसका बेटे से कोई मतलब नहीं है और यह मेरा बेटा अब नहीं रहा।

      सबसे बड़ी बात है कि जिस पत्नी के लिए घर से पिता ने बेदखल किया और वह पत्नी भी पिछले आठ माह से छोड़कर चली गई। पत्नी के छोड़ने के बाद रॉकी दर-दर की ठोकरे खा रहा था। अपने घर में रहने के लिए जाता था, मगर पिता उसे मारपीट कर बाहर कर देता था।

      परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम रॉकी घर पर आया था और पिता से घर पर रखने के लिए कह रहा था, मगर घर वाले नहीं सुनते थे। रात में होटल में किराए पर कमरा लेकर रहने गया फिर सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद किया।

      पिता का कहना है कि कि बेटे ने अपने मन से प्रेम प्रसंग में शादी किया था। काफी समझाने के बाद भी नहीं समझा। परिवार वालों के कहने पर हमने कोर्ट में लिखित दे दिया था कि अब इस बेटा से मेरा कोई मतलब नहीं। पत्नी ने भी पिछले आठ माह से छोड़ दिया था, बेटा पत्नी के पीछे पागल था।

       विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

      रोहिणी नक्षत्र की भीषण गर्मी देख मुस्कुराए किसान, 2 जून तक रहेगी नौतपा

      BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

      महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

      अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव