नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीनी गांव के पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर सड़क पर गिरा बोरा से बचने को दूसरा लेन में गया पिकप भान को पीछे से आ रहा मारुति ने टक्कर मार दिया। जिससे पिकपभान चालक व मारुति चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
जख्मी लोगों में पिकपभान चालक की पहचान थाना क्षेत्र के तीना गांव निवासी कारू प्रसाद व मारुति चालक की पहचान कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछू बिगहा गांव निवासी कन्हैया कुमार के रूप में किया गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना की ओर आ रहा ट्रैक्टर से तीनि गांव के पास बीच सड़क पर एक बोरा गिर गया। इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे आ रहा पिकपभान गिरे बोर से बचने को अपने लेन छोड़ दूसरा लेन में गया।
तभी पिक पभान के पीछे आ रहा रही मारुति ने पिकपभान में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे पिकपभान चालक व मारुति चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
तत्काल जख्मी दोनों लोग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नगरनौसा में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AL2sTiNBdKk[/embedyt]
चंडी का माधोपुर बना ‘मिनी रेगिस्तान’, रेत के साये में बीत रही जिंदगी
चंडी में नशेड़ियों का नया शगूफा, आयोडेक्स चाटिए और नशे में डूब जाइए, बढ़ा क्राइम
कभी खेतों के सीने को चीरती छुक-छुक गुजरती थी फतुहा-इस्लामपुर छोटी लाइन पर मार्टिन की रेल
ग्रामीणों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक को बंधक बनाया, जानें पूरा मामला
नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CCTSI6EGzR8[/embedyt]