हिलसा (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव (Murder in Nalanda) बरामद की है। शव की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा (छरियारी) गांव निवासी विशेश्वर चौहान के (32) वर्षीय पुत्र कांग्रेस चौहान के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार कांग्रेस चौहान की हत्या कर शव को पेड़ के सहारे फंदे से लटका दिया गया है। शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है। युवक 4 जुलाई को ही दिल्ली से गांव लौटा था। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करने का काम करता था।
युवक के पिता का कहना है कि उनका बेटा घर नहीं पहुंच कर सीधे ससुराल गया था। जबकि, ससुराल वालों का कहना है कि कांग्रेस चौहान ससुराल छतरपुर पहुंचा ही नहीं। शव ससुराल से करीब 2 किलोमीटर दूर सुनसान इलाका परियोना के खंधा से बरामद की गई है। हालांकि परिजन यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं की हत्या किसने और क्यों की है और इसके पीछे क्या वजह है।
वहीं नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक शव पेड़ से लटका हुआ है। शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि हत्या कहीं अन्यत्र जगह करके सुनसान इलाके में लाकर फंदे के सहारे लटका दिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
- Accident in Harnaut: हाइवा से टक्कर बाद ट्रक में लगी आग में चालक और खलासी समेत 3 लोग राख
- Filaria eradication program : 10 अगस्त से शुरु होगी फाइलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम
- Biharsharif Government Bus Stand: परिवहन विभाग को 20 साल से है बड़ा हादसा का इंतजार
- Bihar Sharif Government Bus Stand: पीपीपी मोड से विभाग की स्थिति सुधरी, लेकिन नहीं बदली स्टैंड की हालत
- Big action by Nalanda Civil Surgeon: 3 चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन पर रोक