बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। इलाहाबाद बैंक के राणाबिगहा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा सैकड़ों खाताधारकों के रुपये गबन करने के मामले में डीएम ने कड़ा कदम उठाया है। डीएम ने एसडीओ अभिषेक पलासिया को इलाहाबाद बैंक शाखा प्रबंधक पर एफआइआर करने का आदेश दिया है।
आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आपके आदेश का अनुपालन नहीं होने की शिकायत है। अगर इस मामले में अनुपालन नहीं हो रहा है, तो संबंधित अधिकारी पर एफआइआर दर्ज करें।
हालांकि, एसडीओ ने 14 मार्च 2024 को संबंधित बैंक प्रबंधक से पत्राचार किया था। उन्हें सदेह उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा था। बावजूद, इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया।
जिला परिषद सदस्य शिवकुमार यादव के अनुसार विगत 14 मार्च को एसडीओ ने बैंक के मैनेजर को उपस्थित होने का पत्र दिया था। आज तक इस पत्र का जवाब नहीं दिया गया। 140 खाताधारकों को पार्ट पेमेंट किया गया है। बाकी बचे लोगों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है।
आवेदन देने वाली सुशीला देवी, संबुजा देवी, मीना देवी, बेबी देवी, आशा देवी, मालती देवी, काजल देवी, रविकांत प्रसाद, रंजीत कुमार, छोटे केवट, प्रमोद केवट, जूली देवी, लीला देवी, सीमा देवी, ललिता देवी, सीताराम मिस्त्री व अन्य ने कहा कि उनके साथ धोखा किया गया है।
इस मामले में कुछ ग्राहकों को रुपये लौटाया गया है। बाकी बचे लोग अब भी पैसे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पैसों के भुगतान कराने की गुहार लगाने के लिए दर्जनों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे थे। उन्होंने डीएम शशांक शुभंकर को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग की थी।
- अब न्यूयॉर्क अमेरिका में होगी नालंदा डेयरी के उत्पादों की बिक्री
- पूरा नहीं हुआ गांव सचिवालय का सपना, सफेद हाथ बने पंचायत सरकार भवन
- Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन