बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। विगत 14 जुलाई की शाम सरमेरा थाना अंतर्गत धनावाडीह में एक शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। शव की पहचान प्रभात सिंह उर्फ विरेन्द्र कुमार ग्राम नोआवां, थाना अस्थावां के रूप में हुई, जो जमीन खरीद बिक्री का काम करते थे। परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर सरमेरा थाना में कांड संख्या 143/24, धारा 103, 238, 61(2), 3(5) न्याय संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से सभी बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से अनुसंधान कर हत्या कांड के मास्टरमाइंड सुमित कुमार (उम्र 25 वर्ष, पिता शैलेन्द्र प्रसाद, ग्राम जगदीशपुर, थाना जयरामपुर, जिला शेखपुरा) को गिरफ्तार किया। जिसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य संलिप्त अपराधियों एवं पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया।
तदुपरांत, पुलिस ने संलिप्त अन्य चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से चार मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार (बीआर01एफ जेड 8954) तथा घटना में गला दबाने के लिए प्रयुक्त रस्सी बरामद की गई।
मुख्य अभियुक्त सुमित कुमार ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2015 से मृतक को जानता था और मृतक ने उसे एक जमीन दिलाई थी, जिसमें मृतक ने उससे काफी ज्यादा मुनाफा लिया था। सुमित को जब इसका पता चला तो उसे काफी गुस्सा आया और उसने हत्या की योजना बनाई। सुमित को पैसों की जरूरत थी और उसने अपनी जमीन मृतक के पास गिरवी रखकर पैसे मांगे, जिसे मृतक ने देने से इंकार कर दिया।
इस कारण सुमित ने हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत उसने मृतक को राजगीर के बहाने बुलाकर बोलेरो गाड़ी में बैठाया और रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव को धनावा डीह में रास्ते के किनारे फेंक दिया।
पकड़े गए एक आरोपी कुन्दन कुमार, जो बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर है, उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने मालिक की गाड़ी 3500 रुपए में सुमित को दी थी। योजना की जानकारी के बाद उसने अधिक रूपये की माँग की, जिसे सुमित ने मान लिया था। गिरफ्तार सभी अभियुक्त सुमित कुमार एक ही गाँव जिला शेखपुरा के हैं।
वहीं पुलिस प्राथमिकी में नामजद किए गए लोगों की भूमिका की जाँच में जुटी है और गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताई गई बातों एवं अन्य सभी बिन्दुओं पर उसके द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
- अब न्यूयॉर्क अमेरिका में होगी नालंदा डेयरी के उत्पादों की बिक्री
- पूरा नहीं हुआ गांव सचिवालय का सपना, सफेद हाथ बने पंचायत सरकार भवन
- Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन