हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जदयू (JDU) सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जिले के खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के निर्माण या रेलवे फाटक बनाने की मांग लोकसभा में उठाया। इसके अलावा उन्होंने जिले के रेलवे के आवागमन और सुविधा को लेकर भी रेल मंत्री से कई अन्य मांग भी की।
उन्होंने संसद सत्र में रेलमंत्री का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र नालंदा स्थित खुदागंज रेलवे स्टेशन के निकट बौरी सराय में अंडरपास के निर्माण की ओर आकृष्ट कराया और कहा कि भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वयं देखा कि खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास बौरी सराय के निकट बने अंडरपास में पानी जमा हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि आवागमन की समस्या के कारण आसपास के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और क्षेत्रवासियों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित है। यह सड़क बौरी सराय, डीह, सूढ़ी, मीना बाजार, बेगमपुर, भुई बाजार होते हुए सिलाव तक जाती है।
उन्होंने संसद में बताया कि यह सड़क राजगीर से बिहार शरीफ आने वाले एनएच में मिलती है। लगभग 35 किमी। लम्बी यह सड़क क्षेत्रवासियों के आने-जाने का मुख्य मार्ग और रास्ता है। इस अंडरपास से बसों, बड़े वाहनों और किसानों के कृषि यंत्र नहीं जा पा रहे हैं।
- नालंदा DM ने सामान्य शाखा के लिपिक को किया सस्पेंड, ली रिश्वत, जानें मामला
- Big action in education department: DM के आदेश से DEO ने 3 प्रधान लिपिक सहित 44 का बदला प्रभार
- नालंदा DM के आदेश के आदेश से सभी DPO पर गिरी गाज, बदला प्रभार
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- Big action: नालंदा सिविल सर्जन के निरीक्षण में 2 चिकित्सक समेत 4 कर्मी नपे
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !
- नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता