नालंदा JDU सांसद ने लोकसभा में उठाया खुदागंज रेलवे अंडरपास का मामला

Nalanda MP raised the issue of problems due to Khudaganj railway underpass in Lok Sabha

हिलसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जदयू (JDU) सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जिले के खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के निर्माण या रेलवे फाटक बनाने की मांग लोकसभा में उठाया। इसके अलावा उन्होंने जिले के रेलवे के आवागमन और सुविधा को लेकर भी रेल मंत्री से कई अन्य मांग भी की।

उन्होंने संसद सत्र में रेलमंत्री का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र नालंदा स्थित खुदागंज रेलवे स्टेशन के निकट बौरी सराय में अंडरपास के निर्माण की ओर आकृष्ट कराया और कहा कि भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वयं देखा कि खुदागंज रेलवे स्टेशन के पास बौरी सराय के निकट बने अंडरपास में पानी जमा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि आवागमन की समस्या के कारण आसपास के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और क्षेत्रवासियों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित है। यह सड़क बौरी सराय, डीह, सूढ़ी, मीना बाजार, बेगमपुर, भुई बाजार होते हुए सिलाव तक जाती है।

उन्होंने संसद में बताया कि यह सड़क राजगीर से बिहार शरीफ आने वाले एनएच में मिलती है। लगभग 35 किमी। लम्बी यह सड़क क्षेत्रवासियों के आने-जाने का मुख्य मार्ग और रास्ता है। इस अंडरपास से बसों, बड़े वाहनों और किसानों के कृषि यंत्र नहीं जा पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.