अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      Nalanda police big success: डकैत गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 9 डाकू गिरफ्तार

      नालंदा दर्पण डेस्क। Nalanda police big success: नालंदा पुलिस ने सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यवसायी के यहां रात्रि में हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए वारदात में संलिप्त 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूटी गई सम्पति में 8 लाख 80 हज़ार रुपये नगद, गलाया हुआ सोना 179 ग्राम, चाँदी गलाया हुआ 3 किलो 700 ग्राम बरामद किया है।  इस मामले में प्रयुक्त स्विफ्ट डीज़ायर कार, 2 हथियार एवं 10 ज़िंदा कारतूस भी जप्त किया है। गिरफ़्तार सभी आरोपी कुख्यात पेशेवर अपराधी है तथा गंभीर कांडों में जेल जा चुके है।

      बताया जाता है कि सोहसराय थाना अंतर्गत दिनांक 10/07/24 को रात्रि में गृह डकैती हुई थी, जिसमें सोहसराय थाना कांड संख्या 170/24 दिनांक 15/07/24 धारा 310 ( 2 ) बीएनएस एक्ट दर्ज किया गया था, जिसमें त्वरित अनुसंधान के क्रम में कांड का सफल उदभेदन किया गया है। जिसमें तकनिकि एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में डकैती की गई समानों सोना, चांदी, नगद एवं डकैति में प्रयुक्त की गई वाहन एवं अवैध अग्नयास्त्र कारतुस कि बरामदगी हुई है।

      डकैती में चोरी गए गहने के खरीदार को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त गैंग के सदस्यों के द्वारा पूर्व में बिहार थाना अंतर्गत मुरौरा एवं अन्य थाना अंतर्गत डकैती के कांडो में भी अपनी संलीपत्ता स्वीकार की गई है। जिनकी निशानदेही पर छापामारी कि जा रही है।

      इनकी हुई गिरफ्तारीः 1.गौतम कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष पिता अवधेष महतो निवासी बेलथान थाना बख्तियारपुर जिला पटना, 2. कुणाल कुमार यादव उम्र 30 वर्ष पिता कृष्णा यादव निवासी माधवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना, 3. रोहित कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष पिता स्व. राम कुमार सिंह निवासी नया टोला माधवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना, 4.शक्ति कुमार उम्र 22 वर्ष पिता शिवशंकर सिंह ग्राम बुढरा थाना बख्तियारपुर जिला पटना, 5.आकाश कुमार उम्र 23 वर्ष पिता मदन यादव निवासी अलीपुर थाना अथमलगोला जिला पटना, 6.बालाकान्त कुमार उर्फ छोटु उम्र 24 वर्ष पिता केशव राय निवासी बुढरा थाना बख्तियारपुर जिला पटना, 7.शंभु कुमार साह उम्र 40 वर्ष पिता कामेश्वर प्रसाद निवासी दयाचक बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना, 8.शंकर डोम उर्फ शंकर राम उम्र 45 वर्ष पिता स्व. राम विलास राम निवासी गोपगरन हरिजन बस्ती धनबाद (झारखंड), 9. सौरभ कुमार उर्फ बालराम कुमार उम्र 35 वर्ष पिता गौरव उर्फ प्रदीप यादव निवासी गुलाब बाग बाढ़ थाना बाढ़ जिला पटना,

      बरामद हुई सामग्रीः 1. डकैती में लुटा गया कुल 880000 रूपए, 2. डकैती किये गये गहनो को गला हुआ ठोस सोना- 179 ग्राम, 3. डकैती किये गये गहनो का गला हुआ ठोस चांदी-3 किलो 700 ग्राम, 4. डकैती में प्रयुक्त किया गया उजला रंग का स्वीफ्ट गाड़ी, 5. डकैती में प्रयुक्त दो देशी कट्टा एवं 10 जिंदा कारतूस।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव