अन्य
    Tuesday, March 11, 2025
    अन्य

      बैंक से घर लौट रही मां-बेटी से दिनदहाड़े एक लाख रुपए छीनकर फरार हुए लुटेरे

      एकंगरसराय (नालंदा दर्पण)। धोबिया टोला के समीप बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से घर लौट रही मां-बेटी से दिनदहाड़े एक लाख रुपया लूट कर फरार हो गए। दिन के उजाले में हुई घटना से ग्रामीण पुलिस मुस्तैदी पर सवाल उठा रहे हैं।

      पीड़िता पिरोजा गांव निवासी युगेश्वर प्रसाद की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ सेंट्रल बैंक रुपया निकालने गई थी। एक लाख की निकासी कर वह पैदल गांव लौट रही थी।

      उसी दौरान धेबिया टोला के इमली पेड़ के समीप हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाश रुपया रखा थैला लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मां-बेटी सड़क पर चोर-चोर का शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़ी। लेकिन लुटेरे तेज गति से फरार हो गए।

      महिला ने बताया हाल में उनके पति ने ट्रक की बिक्री की थी। जरूरी काम के लिए रुपए निकालकर  वह पुत्री कंचन के साथ लौट रही थी। उसी दौरान घटना हुई।

      थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इलाके का सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला जा रहा है।

      दिन के उजाले में मां-बेटी से हुई लूट के बाद ग्रामीण पुलिस मुस्तैदी पर सवाल उठा रहे हैं। इन दिनों इलाके में बदमाशों का हौसला बुलंद है। आए दिन आपराधिक घटना हो रही है।

      बिहार शरीफ नगर में चोरों का बढ़ता आतंक, एक ही रात 4 स्थानों पर लाखों की चोरी 

      किडनी की बीमारी से ग्रस्त नवनिर्वाचित मुखिया की मौत

      होम्योपैथिक दवा से अंग्रेजी शराब बना रहा धंधेबाज गिरफ्तार

      इंकलाबी नौजवान सभा का 8वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न, 87 सदस्यीय राज्य परिषद का गठन

      पहाड़पुर आंगनबाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन दिवस मनाया

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!