Home नालंदा अपहरण नहीं, प्रेम प्रसंग: 3 बच्चों के पिता कोचिंग संचालक संग फरार...

अपहरण नहीं, प्रेम प्रसंग: 3 बच्चों के पिता कोचिंग संचालक संग फरार हुई PG की छात्रा

0
Not kidnapping, but love affair: PG student absconded with coaching operator, father of 3 children
Not kidnapping, but love affair: PG student absconded with coaching operator, father of 3 children

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा थाना क्षेत्र में चार दिन पहले दर्ज हुआ अपहरण का मामला अब प्रेम प्रसंग का रूप ले चुका है। पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि पीजी की छात्रा किसी अपराध का शिकार नहीं हुई थी। बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से एक कोचिंग संचालक के साथ फरार हुई थी।

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पटना के कंकड़बाग इलाके से छात्रा को बरामद किया, जहां वह कोचिंग संचालक धर्मेंद्र कुमार के साथ थी। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि छात्रा ने किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से धर्मेंद्र के साथ रहने का निर्णय लिया था।

धर्मेंद्र कुमार हिलसा के सूर्य मंदिर के पास एक कोचिंग संस्थान का संचालन करता है। वह पहले से विवाहित है और तीन बच्चों का पिता भी है। बताया जा रहा है कि छात्रा पहले उसी कोचिंग में पढ़ती थी और वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ।

छात्रा के अचानक लापता होने के बाद उसके परिवार में हड़कंप मच गया था। उसके भाई ने हिलसा थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने छात्रा को पटना में धर्मेंद्र कुमार के साथ पाया। तब सारा सच सामने आ गया।

हिलसा थाना प्रभारी के अनुसार मामला अब स्पष्ट हो गया है कि यह अपहरण नहीं, बल्कि आपसी सहमति का मामला है। हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धर्मेंद्र ने किसी तरह छात्रा को बहला-फुसलाया तो नहीं। आगे की कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर की जाएगी।

बहरहाल, यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। जहां एक ओर छात्रा का परिवार आक्रोशित है। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र के परिवार पर भी इसका असर पड़ा है। लोग इस बात को लेकर भी हैरान हैं कि एक तीन बच्चों का पिता अपनी ही छात्रा के साथ प्रेम संबंध में कैसे उलझ गया। अब देखना है कि इस मामले में आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं और क्या छात्रा अपने निर्णय पर कायम रहती है या फिर परिवार के दबाव में कोई नया मोड़ आता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version