बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। कतरीसराय थाना अंतर्गत बिलारी पंचायत के ताराबिगहा गाँव में करंट लगने एवं तालाब में डूब जाने के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
बताया जाता है कि आज 27 अप्रैल की सुबह कतरीसराय थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुयी कि कतरीसराय थाना अंतर्गत बिलारी पंचायत के ताराबिगहा गाँव में करंट लगने व तालाब में डूब जाने के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये , कतरीसराय थानाध्यक्ष एवं गिरियक अंचल निरीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आसपास के लोगों एवं मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि गाँव में नवादा जिला के निवासी प्रमोद महतो एवं उनके पुत्र गुलशन कुमार के द्वारा तालाब में मछली पालन हेतु तालाब को तार से घेरकर अवैध रूप से बिजली का करंट प्रवाहित किया जा रहा था।
जिसकी चपेट में आने व डूब जाने के कारण ही कतरीसराय थानान्तर्गत ताराबिगहा निवासी उमेश राम के दो पुत्र अजय कुमार उर्फ मिट्टू और पंकज कुमार एवं पावापुरी थाना अंतर्गत लखाचक गांव निवासी गुलशन मृत्यु हो गयी है।
मृतक के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्रमोद महतो एवं उनके पुत्र गुलशन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह