इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना पुलिस ने परिजनों द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद एक प्रेमी युगल जोड़ी को पटना से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक लड़की गायब हो गई थी। वह घर से बाजार कपड़ा लाने के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंचने पर परिजनों के द्वारा थाना में शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
उन्होंने बताया कि उसी मामले को लेकर पुलिस धड़पकड़ के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी कि इस दौरान जहानाबाद जिला के चौबा गांव के 20 वर्षीय अमन कुमार को पटना से लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
TRE-3 पेपर लीक मामले में उज्जैन से 5 लोगों की गिरफ्तारी से नालंदा में हड़कंप
ACS केके पाठक के भगीरथी प्रयास से सुधरी स्कूली शिक्षा व्यवस्था
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का बजट 2024-25 पर चर्चा सह सम्मान समारोह