अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      Nalanda major crime: साइबर अपराधियों ने पुलिस मुखबिर को पीट-पीटकर मार डाला

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। साइबर अपराधियों ने नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत (Nalanda major crime) नेवाजी बिगहा गांव में गणेश कुमार नामक एक युवक की नृशंस तरीके से उसकी हत्या कर दी और उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया। परिजन हत्या का आरोप साइबर अपराधियों पर लगा रहे हैं कि मृतक पुलिस की मुखबिरी करने का काम करता था।

      परिजनों का कहना है कि नेवाजी बिगहा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। गणेश कुमार साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दिया करता था। उससे बौखलाए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से गणेश कुमार का अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से उसकी पीट-पीटकर हत्या के बाद उसके शव को घोड़ाघाट में फेंक दिया। साइबर अपराधियों ने गणेश कुमार की दोनों आंख फोड़ने के साथ उसके दोनें हाथ भी तोड़ डाले।

      हालांकि इस सनसनीखेज निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मानपुर थाना पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम Artificial Intelligence: भविष्य का बदलता चेहरा