अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      रंजीत मिस्त्री ने इसलामपुर के वरदाहा पंचायत का मुखिया जीता

      इसलामपुर (नालंदा)। इसलामपुर प्रखंड के वरदाहा पंचायत मे मुखिया पद के उपचुनाव मे 11 प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला अजामा रहे थे।

      बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि इसलामपुर सुभाष हाई स्कूल में कड़ी व्यवस्था के वीच मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ।

      इस दौरान मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र चौरसिया ने 1021 मत प्राप्त किया। जबकि मुखिया प्रत्याशी रंजीत मिस्त्री ने 1259 मत प्राप्त किया है। अपने निकटत्तम मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र चौरसिया को 238 मतो से पराजित कर मुखिया प्रत्याशी रंजीत मिस्त्री ने जीत हासिल कर विजयी हुए।

      इधर विजयी. होने पर मुखिया रंजीत मिस्त्री ने कहा कि जाति धर्म से उपर उठकर पंचायत का सर्वागिन विकास कार्य किया जाएगा।

      वहीं जीत पर समर्थकों ने मुखिया का माला पहनाकर विजयी श्री का नारेबाजी किया।विजयी होने पर पंचायत के समाजसेवी अजय कुमार यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!