Bihar Education Department:अब मध्याह्न भोजन योजना को लेकर कड़ी कार्रवाई का आदेश

Bihar Education Department: Now a big order for strict action regarding mid-day meal scheme

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने अब मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष एप्प के माध्यम से दर्ज कराने का बड़ा आदेश जारी किया है। ऐसा नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

बिहार सरकार शिक्षा विभाग मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ई-शिक्षाकोष एप्प के माध्यम से विद्यालय में उपस्थित शिक्षको एवं बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। लेकिन मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या अभी ई-शिक्षाकोष एप्प पर दर्ज नहीं की जा रही है।

बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जारी आदेश में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मध्याह्न भोजन से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष एप्प पर प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से दर्ज कराना सुनिश्चित करें एवं प्रतिदिन संध्या में प्रतिवेदन दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों की पहचान कर उनके उपर कड़ी कार्रवाई करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.