हरनौत (नालंदा दर्पण)। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत का टांड़ापर गांव एक बार फिर अवैध शराब कारोबार को लेकर चर्चा में है। कल्याण बिगहा थाना पुलिस ने एक 70 वर्षीय वृद्धा लक्ष्मी देवी को अवैध शराब बेचने की फिराक के आरोप में चौथी बार गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लक्ष्मी देवी, जो स्व. प्रभु चौहान की विधवा हैं, उस पर आरोप है कि वह बार-बार अवैध शराब की बिक्री करने की फिराक में लिप्त पाई गई है।
खबरों के अनुसार कल्याण बिगहा थाना प्रभारी सुषमा कुमारी की मानें तो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लक्ष्मी देवी के ठिकाने पर छापा मारा और उसे पांच लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह वृद्धा पहले भी तीन बार अवैध शराब बिक्री के आरोप में जेल जा चुकी है। लेकिन हर बार रिहा होने के बाद वह फिर से इस धंधे में सक्रिय हो जाती है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का गृह प्रखंड-थाना हरनौत क्षेत्र को शराब माफियाओं का गढ़ माना जाता है। वैसे में चौथी बार एक गरीब 70 साल की विधवा को शराब बेचने की फिराक के आरोप में पकड़कर जेल भेजना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। हालांकि बिहार में शराबबंदी लागू है। फिर भी ऐसे अपराधों का लगातार सामने आना प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।
यह घटना एक बार फिर बिहार के शराबबंदी अभियान पर सवाल खड़ा करती है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड तक में अवैध शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है। एक वृद्धा की गिरफ्तारी से खानापूर्ति करने में माहिर पुलिस वैसे माफियाओं पर क्यों नहीं शिकंजा कसता है, जिन्होंने व्यापक पैमाने पर शराब तस्करी का बड़ा जाल फैला रखा है।
- बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती: अब तक नालंदा के 9 अभ्यर्थी समेत 21 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले
- अब रोज चलेगी राजगीर-गुरपा और पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल ट्रेन
- बड़ा फैसलाः केके पाठक की व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटे ACS सिद्धार्थ
- हिलसा कोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान मामले में सुनाई अनोखी सजा
- निरीक्षण के दौरान थरथरी के स्कूलों की स्थिति पर जताई चिंता