अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      ट्रेन से कटकर चरवाहा की मौत, वोट नहीं देने पर पीटा, शराबकांड में मुखिया पति गिरफ्तार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के ढेकापर गांव निवासी 45 वर्षीय महेश यादव ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी, वहीं एक मवेशी गंभीर रुप से जख्मी हो गया।

      ग्रामीणों के अनुसार महेश यादव अपना मवेशी चराने गया था कि अचानक इसलामपुर नटेशर-रेलखंड पर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जबकि उसका एक भैस गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।

      मृतक अपने पीछे पत्नी कुसमी देवी, दो पुत्र मुन्ना कुमार एवं मुकेश कुमार और एक पुत्री गुडिया कुमारी छोड़ गए हैं। इस हादसा के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

      Shepherd dies after being cut beaten for not voting head husband arrested in liquor scandal 3चुनावी रंजिश को लेकर मारपीटः इसलामपुर थाना के इचहोस गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अनुज चौधरी ने बताया कि कुछ लोग अचानक घर में आ धमके और गाली ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए मारपीट की और घर में बंद कर दिया। फिर जान मारने की धमकी देकर चलते बने। उसके बाद किसी तरह जान बचाकर थाना पहुंचे और मामले की सूचना थाना को दी है।

      Shepherd dies after being cut beaten for not voting head husband arrested in liquor scandal 1शराब मामले में मुखिया पति गिरफ्तारः खुदागंज पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस ने शराब मामले में एक नवनिर्वाचित मुखिया पति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

      खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि पटना दीघा थाना की पुलिस ने गुप्त सुचना पर खुदागंज में छापेमारी कर उत्पाद अघिनियम के फरार आरोपी  नवनिर्वाचित पनहर पंचायत मुखिया पति आजाद आलम को पकड़कर साथ ले गयी है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!