राजगीर (नालंदा दर्पण)। सिलाव नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक मुख्य पार्षद जयलक्ष्मी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 91 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक में नगर क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी भावना ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत नगर क्षेत्र के 15 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिस पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए 3.5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिससे नगर की बुनियादी संरचना को मजबूती मिलेगी।
गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान मिल सकें। इसके अलावा नगर में कन्वेंशन हॉल और मैरेज हॉल के निर्माण पर 3 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए नगर पंचायत द्वारा 2 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं भूमि मोड़ और कड़ाह क्षेत्र में डीलक्स शौचालय बनाने के लिए 50 लाख रुपये का बजट पारित किया गया है।
कड़ाह और वार्ड संख्या तीन में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्रों और स्थानीय नागरिकों को अध्ययन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए 3.5 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसके तहत बायो कंपोस्ट खाद निर्माण की भी योजना बनाई गई है।
नगर पंचायत के इस बजट से स्पष्ट है कि आने वाले वर्षों में सिलाव नगर का तेजी से विकास होगा। जल संरक्षण, सड़क और रोशनी की सुविधाओं से लेकर आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
- सोने के जेवर निगल कर भागने की फिराक में थीं 2 महिलाएं, CCTV ने किया भंडाफोड़!
- सिलाव नगर पंचायत में डिलक्स शौचालय स्नान घर को उद्घाटन का इंतजार
- ACS सिद्धार्थ के शिक्षकों को वेतन भुगतान आदेश बाद मची अफरातफरी
- नाबालिग से धोखा: अधेड़ पति निकला कई बच्चों का पिता, पुलिस ने भेजा जेल
- बिहार का यह ग्रीनफील्ड फोरलेन शुरु, भूटान तक का सफर हुआ आसान
- हिलसा नगर परिषद बजट बैठक में हंगामा, मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप
- Waqf Amendment Bill: काली पट्टी बांधकर पढ़ी अलविदा जुमे की नमाज