बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सक्रिय बिंद थाना पुलिस ने अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर लौटने के क्रम में रात्रि गस्ती-वाहन चेकिंग के दौरान एक क्विंटल गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि बिंद थाना पुलिस द्वारा संदेह उत्पन्न होने पर मसियाडीह ग्राम के सामने पक्की सड़क पर एक चार चक्का वाहन को रोका गया तथा विधिवत वाहन का तलाशी लेने पर वाहन के डिक्की मे रखे दो पीला एवं एक हरा रंग के बोरा से कुल 91.030 किग्रा गांजा बरामद किया गया तथा उसके चालक तस्कर राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर राजेश यादव रहुई थाना अंतर्गत भंडारी गांव निवासी विजय यादव का पुत्र बताया जाता है। जिसके खिलाफ बिन्द थाना कांड सं-54 / 24 भादवि की धारा 8, 20 (बी) (ii) (सी), 25 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर पुलिस अनुसंधान किया जा रहा है।
नालंदा में 99 बदमाशों पर लगाया गया CCA, दर्जन भर बदमाश हुए जिला बदर
गर्मियों की छुट्टी में चालू रहेगा मिशन दक्ष और मध्याह्न भोजन
अभिभावकों का शॉपिंग मॉल बना बिहारशरीफ का RPS स्कूल
अतंर्राष्ट्रीय पर्यटन नगर राजगीर की बड़ी मुसीबत बने फुटपाथी दुकानदार