अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      प्रदेश छात्र जदयू महासचिव-जिलाध्यक्ष-नगर अध्यक्ष का स्वागत

      नालंदा दर्पण। प्रदेश छात्र जदयू द्वारा नवमनोनित नालंदा जिला अध्यक्ष धंनजय देव, बिहारशरीफ नगर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रदेश महासचिव नवीन कुमार को बिहारशरीफ नगर जिला जदयू कार्यालय में नगर जिला अध्यक्ष मो. जमील शाह एवं राज्य परिषद् सदस्य मुन्ना सिद्दीकी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

      a 4

       

      सिद्दीकी ने नवमनोनित अध्यक्षों को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त किया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा छात्रों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को महाविद्यालयों में जाकर छात्र- छात्राओं को बताने का काम करेंगे।

      नवमनोनित अध्यक्ष एवं महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, छात्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल एवं राज्य परिषद् सदस्य मुन्ना सिद्दीकी के प्रति आभार व्यक्त किया।

      मौके पर कार्यालय सचिव धर्मेन्द्र कुमार, मो. जावेद, पिंटू, राजू, मणिकांत सुमन, बलबीर, मनीष, सर्वोत्तम. अमित रंजन, सौरभ कुमार, मनीष चौधरी, विकास कुमार, चन्दन कुमार सहित छात्र जदयू के अन्य सदस्य मौजूद थे।

       

      पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत

      सीएम नीतीश आज राजगीर से करेंगे ‘हर घर गंगाजल’ का शुभारंभ

      बिहार शरीफ और हिलसा कोर्ट परिसर में यूं पढ़ी गई भारतीय संविधान की प्रस्तावना

      नगरनौसा में किसानों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पुतले फूंके

      रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग में झुलसकर दो बच्चियों की मौत

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!