प्रशासननालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफशिक्षा

निपुण टीएलएम प्रदर्शनी मेले में शिक्षिकाओं ने मारी बाजी

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर स्थित नेशनल हाई स्कूल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय निपुण टीएलएम प्रदर्शनी मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों द्वारा बनाए गए 67 चयनित टीएलएम मॉडल प्रदर्शित किए गए। खास बात यह रही कि इस प्रदर्शनी में महिला शिक्षिकाओं की रचनात्मकता और नवाचार का दबदबा देखने को मिला।

कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अनिल कुमार ने किया। उन्होंने विभिन्न शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए टीएलएम मॉडल का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) के माध्यम से शिक्षा को सरल और प्रभावी बनाया जा सकता है। इसके प्रयोग से बच्चों की सीखने की प्रक्रिया अधिक रुचिकर और सुगम हो जाती है।

डायट के प्राचार्य ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य शिक्षकों को प्रोत्साहित करना और विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि टीएलएम शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच शिक्षा की एक नई रोशनी लेकर आता है। जिससे वे पढ़ाई को और अधिक रुचिकर और ज्ञानवर्धक बना सकते हैं।

प्रदर्शनी में कई शिक्षकों ने कम खर्च में अत्यधिक प्रभावी टीएलएम प्रस्तुत किए। लेकिन सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस बार महिला शिक्षिकाओं ने अपनी रचनात्मकता और निपुणता से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अलग-अलग विषयों से जुड़े इनोवेटिव मॉडल प्रस्तुत किए, जिससे यह साबित हुआ कि शिक्षिकाएं शिक्षण के क्षेत्र में नए प्रयोग करने में अग्रणी हैं।

टीएलएम मॉडल चयन सूची इस प्रकार है-

गणित विषय: प्रथम- अंकित कुमार (उमवि सादिलपुर, एकंगरसराय)। द्वितीय- आशुतोष कुमार (उमवि केनार कला, सरमेरा)। तृतीय- आराधना सिंह (नव प्रावि बलवाचक, सिलाव)। चतुर्थ- विकास कुमार (प्रावि बौल, हिलसा)। पंचम- हसन जकावत निगार (उमवि सैदबरही, थरथरी)।

हिन्दी/उर्दू विषय: प्रथम- विवेक भारती (प्रावि मिर्जा बिगहा, सिलाव)। द्वितीय- मोनकी हसन (अयूवी मवि चेरो, सरमेरा)। तृतीय- श्रावणी मुखर्जी (प्रावि काशीमपुर, इसलामपुर)। चतुर्थ- कुमारी रिनु पाण्डेय, (उमवि मायापुर कतरीसराय)। पंचम – प्रीति (उमवि सलेमपुर, थरथरी)।

पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस): प्रथम- संतोष कुमार (प्रावि खड़सरिया, नगरनौसा)। द्वितीय- पम्मी कुमारी (मवि हरनौत)। तृतीय- सुबोध कुमार सुमन (प्रावि रुदा, परवलपुर)। चतुर्थ- आरती सिन्हा (मवि मंजेठा, राजगीर)। पंचम- निशा रानी (मवि मैजरा, बेन)।

अंग्रेजी विषय: प्रथम- सुहानी सिंह (मवि अमरपुरी, हरनौत)। द्वितीय- प्रिया कुमारी वर्मा (प्रावि सरबहदी)। तृतीय- शिखा मिश्रा (मवि हरवंशपुर मड़वा, हिलसा)। चतुर्थ- कुमार गौरव (उमवि ससौर, सरमेरा)। पंचम- यासमीन अंसारी (उमवि तुफानगंज, रहुई)।

इस कार्यक्रम में संभाग प्रभारी एपीओ कृष्ण दास, कार्यक्रम सहायक कुमार, प्रशांत प्रियदर्शी, डॉ. अभिनव संजय कुमार और प्रशांत केतू का विशेष सहयोग रहा।

बहरहाल टीएलएम मेले में महिला शिक्षिकाओं की शानदार भागीदारी और उनकी नवाचारी प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में महिलाएं न केवल बराबरी की भागीदार हैं, बल्कि अपने नवीन प्रयोगों से इसे और भी प्रभावी बना रही हैं। इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों को नई दिशा मिलती है और विद्यार्थियों में सीखने की रुचि बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future