“गोविंदपुर पुल जैसी व्यस्त जगह पर ई-रिक्शा चालक की दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। निवासियों ने क्षेत्र में शराब और अपराध पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पुल के पास दिनदहाड़े एक ई-रिक्शा चालक की हुई हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक चालक की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई। वे पैसेंजर लेकर माड़ी गांव गए थे। लौटने के दौरान हुए इस हिंसक कृत्य ने न केवल स्थानीय निवासियों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतक के परिजनों के अनुसार राजू कुमार माड़ी गांव से लौट रहे थे। तभी गोविंदपुर पुल के पास शराब के नशे में धुत बदमाशों ने उनका ई-रिक्शा रुकवा लिया। इनमें से एक आरोपी अनिल कुमार ने मामूराबाद जाने की मांग की। राजू कुमार ने जब ममूराबाद जाने से मना किया तो अनिल ने नजदीक से गोली चला दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजू कुमार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना पर राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हत्या का मुख्य आरोपी अनिल कुमार शराब के नशे में घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी इस प्रकार की घटनाओं में शामिल रहा है।
बहरहाल गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। स्थानीय निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कई लोगों ने बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। घटनास्थल पर मौजूद सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। साथ इलाके में अतिरिक्त पुलिस गश्ती बल तैनात किया गया है। ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
- अब सरकारी अस्पतालों में निजी एजेंसी करेगी पैथो जांच
- करायपरसुराय उपप्रमुख के घर पर गोलीबारी, छुपकर बचाई जान
- सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमले का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
- हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान
- CM निजी नलकूप योजना: किसानों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जनवरी तक ऐसे करें आवेदन