बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। एक बार फिर बिहारशरीफ नगर क्षेत्र में अवस्थित दीपनगर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है। जितेंद्र कुमार नामक जिस कैदी की मौत हुई है, वह पिछले ढाई साल से दीपनगर मंडल कारा में बंद था।
मृतक कैदी जितेंद्र पासवान के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के द्वारा ही कैदी की हत्या फांसी लगाकर कराई गई है।
दरअसल ढाई साल पूर्व मंसूरनगर का चर्चित जहरीली शराब कांड में जितेंद्र पासवान अभियुक्त था और वह इसी मामले में ढाई साल से जेल में बंद था।
उधर जेल सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि कैदी जितेंद्र पासवान की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी से चल रहा था और वह किसी के साथ भाग भी गई थी। इसी को लेकर कैदी काफी तनाव में था। इसी तनाव में आकर कैदी जितेंद्र पासवान ने आत्महत्या का प्रयास किया।
जेल सुपरिंटेंडेंट ने आगे बताया कि जेल प्रशासन के द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गई है, लेकिन बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सरकारी चिकित्सकों ने कैदी जितेंद्र पासवान को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनकर परिजनों के द्वारा बिहारशरीफ सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच नोंक-झोंक भी हुई। परिजनों का सीधे तौर पर जेल प्रशासन के ऊपर ही कैदी की मौत का आरोप लगाया है।
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप