नालंदा दर्पण डेस्क। जर, जोरु और जमीन आज अपराध की मूल वजह बन गई है। भाई भाई की जान ले रहा है। एक ऐसा ही मामला नालंदा थाना क्षेत्र अतर्गत बड़गांव से प्रकाश में आया है, जहां एक भाई ने जमीन की लालच में भाई की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को लटका दिया, ताकि सुसाइड का रंग दिया जा सके हैं। लेकिन पाप पाप होता है और वह छिपाए नहीं छुपता है।
बताया जाता है कि बड़गांव निवासी सुनील कुमार दिल्ली में रहकर काम करता था। जमीन बंटवारा के नाम पर उसके भाई सुबोध सिंह ने उसे दिल्ली से बड़गांव बुलाया और अनके सहयोगियों साथ मिलकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया है।
परिजनों के अनुसार पुश्तैनी 8 बीघा जमीन को लेकर सुबोध सिंह और सुनील कुमार के बीच काफी लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। उसी आठ बीघा जमीन के विवाद को लेकर सुबोध सिंह ने अपने भाई सुनील सिंह को गला दबाकर हत्या कर उसके शव को लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो।
महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका
देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल-कारतूस समेत एक को पकड़ा
भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश
हिलसा नगर परिषद क्षेत्र में वोट वहिष्कार, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
जमीन विवाद एक आम समस्या बनी हुई है इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और pustaini जमीन का बंटवारा सरकार की तरफ से होना चाहिए
#rahulchy67