अपराधनालंदाबिग ब्रेकिंगबिहार शरीफ

प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या, शव को सूटकेस में डाल नाले में फेंका

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)।  बिहारशरीफ नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को एक सूटकेस में बंदकर सोहसराय थाना क्षेत्र के एक नाले में फेंक दिया। यह वारदात बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले में हुई। मृतका की पहचान सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव निवासी संजय रविदास की 20 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार पूजा पिछले 7-8 महीनों से बिहारशरीफ में किराए के मकान में रह रही थी और भागन बीघा स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की तैयारी कर रही थी। आरोपी अमित कुमार, जो कागजी मोहल्ले में किराए पर रहता था, ने पूजा की हत्या की बात कबूल कर ली है। अमित ने पुलिस को बताया कि वह और पूजा पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों ने मिशन स्कूल बरबीघा में साथ पढ़ाई की थी।

बताया जा रहा है कि पूजा शादी के लिए अमित पर दबाव बना रही थी, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी विवाद में अमित ने धारदार हथियार (हसूली) से पूजा की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को एक नए सूटकेस में बंद किया और ई-रिक्शा से करीब एक किलोमीटर दूर सोहसराय थाना क्षेत्र के बालिका उच्च विद्यालय के पीछे एक नाले में फेंक दिया।

पूजा के भाई सन्नी कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे पूजा घर से अपने किराए के मकान के लिए निकली थी। उसने हमें फोन कर बिहारशरीफ पहुंचने की सूचना दी थी, लेकिन कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। हमने सोचा कि वह थक गई होगी और आराम कर रही होगी। लेकिन बुधवार सुबह पुलिस ने हमें सूचित किया कि पूजा की हत्या हो चुकी है।

पूजा ने मंगलवार सुबह घर से निकलते वक्त बताया था कि उसे कॉलेज से मैसेज आया है कि परीक्षा है, इसलिए वह यूनिफॉर्म लेने बिहारशरीफ जा रही है। हालांकि कॉलेज में पिछले एक महीने से गर्मी की छुट्टियां थीं और पूजा इस दौरान अपने घर पर ही थी।

सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक को सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है। इसके बाद पुलिस ने रात में ही शव की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के निवासी सुरेश दास के 25 वर्षीय बेटे अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया।

सख्त पूछताछ के बाद अमित ने अपराध कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर पूजा का शव नाले से बरामद किया गया। अमित के किराए के कमरे से हत्या में इस्तेमाल हसूली भी बरामद हुई है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से सूटकेस नहीं मिला है। संभवत: सूटकेस नया होने के कारण किसी ने उसे वहां से उठा लिया। पुलिस इस मामले में ई-रिक्शा चालक की भी तलाश कर रही है।

पूजा तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी। उसके पिता संजय रविदास एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। पूजा नर्सिंग की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने का सपना देख रही थी।

आरोपी अमित कुमार वर्तमान में मालती के एक बीएड कॉलेज में काम करता है। वह पिछले सात महीनों से कागजी मोहल्ले में विजय कुमार कुशवाहा के घर में किराए पर रह रहा था। अमित ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या की योजना पहले से नहीं बनाई थी, लेकिन पूजा के शादी के दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया।

पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है। सूटकेस और ई-रिक्शा चालक की तलाश के साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और व्यक्ति शामिल था। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे दोषी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!