Home अपराध बदमाशों ने नीजि स्कूल संचालक से मोबाईल पर पुनः मांगी रंगदारी

बदमाशों ने नीजि स्कूल संचालक से मोबाईल पर पुनः मांगी रंगदारी

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर नगर परिषद स्थित ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल के संचालक से बदमाशों ने फिर रंगदारी का मांग की है।

स्कूल संचालन जयंत कुमार ने बताया कि अचानक मेरा मोबाईल पर 8797127196 नम्बर से कॉल आया और बात करने पर रंगदारी की मांग किया गया।

लगभग एक वर्ष पहले भी इसी तरह रंगदारी की मांग किया गया था। इस तरह की घटना से परिवार के बीच दहशत का महौल बना है।  इसकी सूचना थाना में देकर जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version