इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के पिलखी गांव के टोला दलन विगहा गांव में शनिवार की रात रविंद्र कुमार के घर पर चढकर बदमाशों ने तांडव मचाया और मारपीट कर जेवर छीना लिया।
पीडित पूर्व वार्ड सदस्य रविंद्र कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर हम लोग अपने घर की दरबाजे के पास थे कि अचानक एक बाइक पर सबार तीन लोग पहुंचा और कहा कि मोटर रात भर चालु रखना। नहीं तो घर पर चढ़कर पिटेगे।
इसके एक घंटा बाद काफी संख्या में बदमाश लोग पहुंचे और घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट कर दो महिला को जख्मी कर दिया। सोने सिकडी और जितीया छीन लिया।
विरोध करने पर वाहन का शीशा तोड़कर जान मारने, घर एंव धान पुंज में आग लगा देने का धमकी दिया।
उन्होंने बताया कि इस सबंध में थाना में सूचना दिया है।
थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मामले को लेकर सदाम हुसैन के द्वारा भी सूचना दिया गया है कि मारपीट कर बाइक छीन लिया गया है। दोनों मामले की छानबीन की जा रही है।