अन्य
    Tuesday, September 17, 2024
    अन्य

      बदमाशों ने घर पर चढ़कर मचाया तांडव, मारपीट कर जेवर छीना,वाहन का शीशा तोड़ा, दो महिला जख्मी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना के पिलखी गांव के टोला दलन विगहा गांव में शनिवार की रात रविंद्र कुमार के घर पर चढकर बदमाशों ने तांडव मचाया और मारपीट कर जेवर छीना लिया।

      The miscreants climbed the house and created an orgy snatched the jewellery broke the glass of the vehicle injured two women 1पीडित पूर्व वार्ड सदस्य रविंद्र कुमार ने बताया कि होली पर्व को लेकर हम लोग अपने घर की दरबाजे के पास थे कि अचानक एक बाइक पर सबार तीन लोग पहुंचा और कहा कि मोटर रात भर चालु रखना। नहीं तो घर पर चढ़कर पिटेगे।

      इसके एक घंटा बाद काफी संख्या में बदमाश लोग पहुंचे और घर में घुसकर लाठी डंडा से मारपीट कर दो महिला को जख्मी कर दिया। सोने सिकडी और जितीया छीन लिया।

      विरोध करने पर वाहन का शीशा तोड़कर जान मारने, घर एंव धान पुंज में आग लगा देने का धमकी दिया।

      उन्होंने बताया कि इस सबंध में थाना में सूचना दिया है।

      थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मामले को लेकर सदाम हुसैन के द्वारा भी सूचना दिया गया है कि मारपीट कर बाइक छीन लिया गया है। दोनों मामले की छानबीन की जा रही है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!