अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      जदयू नेताओं के यूं सरेआम अंग्रेजी शराब पार्टी करते वायरल तस्वीर खोल रही शराबंदी की पोल

      धनरूआ (आशीष रंजन)। यूं तो बिहार में सुशासन बाबू की ओर से पूर्णतः शराबबंदी है, लेकिन उन्हीं के नेता-कार्यकर्ताओं के द्वारा शराबबंदी को नंगा करती तस्वीरें वायरल हो रही है।

      The viral picture of JDU leaders publicly doing an English liquor party is opening the pole of alcoholism 2ये सारे तस्वीरें सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले के वेरथु पंचायत के विजय कुमार उर्फ विजय सिन्हा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हैं। और साथ ही साथ पैक्स अध्यक्ष भी हैं।

      जो खुद रॉयल स्टैग का बोतल ले साथियों के साथ जाम छलकाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

      ऐसे में आखिर किस दम पर बिहार के सीएम सुशासन बाबू बोलते में नहीं थकते कि उन्होंने बिहार में शराब बंद कर चुका हैं।

      जबकि उन्हीं के कार्यकर्ता जाम छलकाते हुए नजर आते हैं। जिनका वीडियो फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। उन्हीं के कार्यकर्ता उन्हीं को ठेंगा दिखा रहे हैं।The viral picture of JDU leaders publicly doing an English liquor party is opening the pole of alcoholism 3

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!