Home अपराध नूरसराय हाई स्कूल से प्रिंटर समेत 22 कंप्यूटर सेट उड़ा ले गए...

नूरसराय हाई स्कूल से प्रिंटर समेत 22 कंप्यूटर सेट उड़ा ले गए चोर

0
22 computer sets including printer stolen from Nursarai High School, night guard missing
Thieves stole 22 computer sets including printer from Nursarai High School

पुलिस मामले की जांच के दौरान नाइट गार्ड की भूमिका को भी संदिग्ध मान रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों का सही सुराग मिल सके

नूरसराय (नालंदा दर्पण)। बीती रात नूरसराय हाई स्कूल में एक बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। स्कूल के आईसीटी लैब से 22 कंप्यूटर सेट और एक प्रिंटर चोरी कर लिए गए। सुबह जब स्कूल खोला गया तो आईसीटी लैब के दोनों गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया। यह देखकर हेडमास्टर, शिक्षक और छात्र सभी दंग रह गए।

चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही हेडमास्टर अश्विनी कुमार ने नूरसराय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और बताया कि घटना के समय स्कूल का नाइट गार्ड बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब था।

मामले की सूचना पर नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने स्कूल परिसर का दौरा किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पड़ताल के दौरान स्कूल भवन से कुछ दूरी पर एक खेत में दो कंप्यूटर मॉनिटर और एक प्रिंटर बरामद किए गए।

इस चोरी की घटना ने स्कूल प्रशासन और छात्रों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। हेडमास्टर अश्विनी कुमार ने कहा कि आईसीटी लैब स्कूल की संपत्ति और बच्चों की शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस चोरी से स्कूल को भारी नुकसान हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version