“पुलिस मामले की जांच के दौरान नाइट गार्ड की भूमिका को भी संदिग्ध मान रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों का सही सुराग मिल सके…
नूरसराय (नालंदा दर्पण)। बीती रात नूरसराय हाई स्कूल में एक बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। स्कूल के आईसीटी लैब से 22 कंप्यूटर सेट और एक प्रिंटर चोरी कर लिए गए। सुबह जब स्कूल खोला गया तो आईसीटी लैब के दोनों गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया। यह देखकर हेडमास्टर, शिक्षक और छात्र सभी दंग रह गए।
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही हेडमास्टर अश्विनी कुमार ने नूरसराय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और बताया कि घटना के समय स्कूल का नाइट गार्ड बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब था।
मामले की सूचना पर नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने स्कूल परिसर का दौरा किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पड़ताल के दौरान स्कूल भवन से कुछ दूरी पर एक खेत में दो कंप्यूटर मॉनिटर और एक प्रिंटर बरामद किए गए।
इस चोरी की घटना ने स्कूल प्रशासन और छात्रों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। हेडमास्टर अश्विनी कुमार ने कहा कि आईसीटी लैब स्कूल की संपत्ति और बच्चों की शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस चोरी से स्कूल को भारी नुकसान हुआ है।
- चंडी में आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर पर CS की रेड, मशीन जप्त, FIR का आदेश
- PMJVK: अब नालंदा जिले के 84 अल्पसंख्यक विद्यालय भी बनेंगे मॉडर्न
- BPSC TRE-3: 16,970 शिक्षकों की बहाली के लिए 15,250 अभ्यर्थी ही हुए सफल !
- किसान बन्धु ध्यान दें, डकहा-लंगड़ी रोग से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण शुरू
- पावापुरी पद्म सरोवर: प्रवासी पक्षियों और अध्यात्म का बना अद्भुत संगम