राजगीर (नालंदा दर्पण)। फार्म भरने के बहाने छात्र को सरकारी स्कूल बुला कर तीन शिक्षकों द्वारा एक छात्र को मारपीट कर लापता कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्र की मां शिक्षक पर बेटे का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। यह घटना सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव की है।
नेपुरा गांव निवासी संतोष पंडित के 16 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार थाना क्षेत्र के पांकी गांव अवस्थित हाई स्कूल में दशम वर्ग का छात्र निखिल कुमार के पिता संतोष पंडित एवं उसकी मां पार्वती देवी के अनुसार हाई स्कूल पांकी से एक साइकिल चोरी हो जाने एवं छात्र को फार्म भरने के नाम के बहाने से फोन कर बुलाया और वहां तीन शिक्षकों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी को बंद कर उसकी जमकर पिटाई की।
उसके बाद स्कूल के तीनों शिक्षक नीतीश कुमार, सोनू कुमार एवं कुंदन कुमार ने मिलकर 9 जुलाई को बेटे को लापता कर दिया। जब छात्र के परिजन पूछने गये तो कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों से धमकी दिला रहे है कि अगर तीनों शिक्षकों पर केस किया तो खैर नहीं है।
बताया जाता है कि संतोष पंडित सिलाव के नेपुरा और नालंदा में भी मकान बनाये हुए हैं। वे मिठाई की दुकान चलाते हैं। इनके तीन बेटे हैं। निखिल सबसे बड़ा बेटा है और मांझिल बेटा पांकी हाई स्कूल में आठवीं वर्ग में पढता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मो इरफान खां का कहना है कि तीनों शिक्षकों पर अपहरण कर बच्चे को लापता कर देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी।
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- Recommendation of New Education Policy 2020: सरकारी स्कूलों का जायजा ले रही है एनसीईआरटी की टीम
- Niyojit Teacher Appointment Fraud: 20 साल बाद खुला शिक्षिका की अवैध नियुक्ति का राज
- Fraud in Bihar Education Department: नालंदा में फिर पकड़े गए 12 फर्जी नियोजित शिक्षक, कार्रवाई के आदेश
- Bihar Education Department:अब मध्याह्न भोजन योजना को लेकर कड़ी कार्रवाई का आदेश