कोरारी में दर्दनाक सड़क हादसाः दो किशोर की मौत, एक अन्य गंभीर
इस दर्दनाक घटना के बाद कोरारी व आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरारी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और हर कोई सन्न रह गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब 15 वर्षीय रवीश कुमार, जो फौजदारी बिगहा गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र था और करायपशुराय से पढ़ाई कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था।
इसी दौरान कोरारी गांव निवासी 16 वर्षीय विनंत कुमार, जो कि छोटे पासवान का पुत्र था, बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था और उसने रवीश को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर विनंत के साथ कोरारी गांव का ही 16 वर्षीय सन्नी कुमार भी सवार था।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सीधे सड़क किनारे बने हरेंद्र पासवान के घर के शटर को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार रवीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल, हिलसा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने रवीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान विनंत कुमार ने भी दम तोड़ दिया। घायल सन्नी कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद एक निजी क्लीनिक में रेफर कर दिया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही नगरनौसा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पवन मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है और तेज रफ्तार व लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
इस दर्दनाक घटना के बाद कोरारी व आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।









