अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

       पंचायत चुनाव नामांकण में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। नगरनौसा प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में नॉमिनेशन में प्रतिनियुक्त प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

      इस मौके पर पंचायतीराज पदाधिकारी रमेश कुमार के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को नाम निर्देशन से संबंधित तमाम जानकारियां दी गई और बताया कि नॉमिनेशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।

      ज्ञात हो कि अलग-अलग पदों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जिसको लेकर सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को नाम निर्देशक से संबंधित तमाम जानकारियों से अवगत कराया गया।

      नाम निर्देशन से संबंधित सभी प्रपत्रों को किस प्रकार से भरना है और उसकी जांच किस तरह करनी है, प्रस्तावक कैसे होंगे, समेत तमाम जानकारियों के बारे में बताया गया।

      इस मौके पर पीओ सैयद आमिर हुसैन,प्रखंड कृषि पदाधिकारी तारकेश्वर राम,बीसीओ सुजीत कुमार,किसान समंवयक राकेश कुमार, पीटीए मनोज कुमार, पीआरएस अशोक कुमार, राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, शिक्षक शैलेंद्र कुमार शरण,विक्की कुमार, पिंटू कुमार, रविंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

       

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!