अन्य
    Thursday, November 21, 2024
    अन्य

      अब सभी सरकारी स्कूलों में टंगेगी शिक्षकों की तस्वीर, जानें बड़ी वजह

      नालंदा दर्पण डेस्क। अब एक तुगलकी आदेश के तहत बिहार प्रदेश के सभी 77,856 सरकारी स्कूलों में कार्यरत तमाम शिक्षकों की तस्वीर टंगेगी। स्कूलों में शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित की जायेगी। इससे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक पदस्थापित शिक्षकों को जान सकेंगे।

      बिहार के सरकारी स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने का आदेश भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का है। यह आदेश राज्य के सभी सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए है। इन स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की तस्वीर फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने को लेकर भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।

      कहते हैं कि इसके मद्देनजर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को दिये गये निर्देश में कहा है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राज्य के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित करने से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गयी है।

      निर्देश में जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) से कहा गया है कि 13 सितंबर तक अनिवार्य रूप से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को यह प्रतिवेदन उपलब्ध करायें कि कितने प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लैक्स पर प्रदर्शित किया गया है।

      इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को फॉर्मेट भी दिया गया है।

      बता दें कि बिहार राज्य के अररिया में 2159, अरवल में 610, औरंगाबाद में 2357, बांका में 2266, बेगूसराय में 1740, भागलपुर में 2069, भोजपुर में 2207, बक्सर में 1228, दरभंगा में 2652, पूर्वी चंपारण में 3543, गया में 3452, गोपालगंज में 1921, जमुई में 1845, जहानाबाद में 995, कैमूर में 1368, कटिहार में 2080, खगड़िया में 1150, किशनगंज में 1546, लखीसराय में 846, मधेपुरा में 1630, मधुबनी में 3301, मुंगेर में 1115, मुजफ्फरपुर में 3422, नालंदा में 2450, नवादा में 1866, पटना में 3549, पूर्णिया में 2456, रोहतास में 2334, सहरसा में 1418, समस्तीपुर में 2919, सारण में 2823, शेखपुरा में 543, शिवहर में 457, सीतामढ़ी में 2268, सिवान में 2364, सुपौल में 1817, वैशाली में 2382 एवं पश्चिमी चंपारण में 2708 सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव