बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ नगर में गहराते पेयजल संकट (Drinking water crisis) से निपटने के लिए नगर निगम ने व्यापक योजना तैयार कर ली है। विशेष रूप से उन मोहल्लों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां पानी की किल्लत हर साल एक बड़ी समस्या बन जाती है। इस संकट से राहत दिलाने के लिए टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति के साथ-साथ शहर के 58 स्थानों पर वाटर स्टैंड पोस्ट बनाए जाने का फैसला लिया गया है।
नगर निगम ने इन स्थानों को अंतिम रूप दे दिया है और निर्माण कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो अप्रैल 2025 के अंत तक इन वाटर स्टैंड पोस्टों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
नगर निगम के मुताबिक कुल 58 वाटर स्टैंड पोस्ट बनाए जाएंगे। जिनमें से प्रत्येक के निर्माण पर 7 लाख 26 हजार 907 रुपये खर्च होंगे। इस राशि में वाटर स्टैंड पोस्ट के साथ-साथ समरसेबुल बोरिंग की व्यवस्था भी शामिल है। बोरिंग से निकलने वाला पानी मोटर के जरिए टंकी में जाएगा और टंकी से जुड़े नलों के माध्यम से लोग अपनी जरूरत के अनुसार पानी ले सकेंगे। यह व्यवस्था स्थानीय लोगों के लिए पेयजल की उपलब्धता को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।
नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों में वाटर स्टैंड पोस्ट के लिए स्थानों का चयन किया है। इनमें वार्ड सं-1 में सम्राट अशोक भवन के समीप, वार्ड सं-2 में सहोखर बबुरबन्ना कोल्ड स्टोरेज के पास, वार्ड सं-3 में कटहल टोला बैदनाथ जी के घर के पास और गोबर टोली बीच बाजार, वार्ड सं-4 में महादलित टोला, सोहसराय थाना के पास, वार्ड सं-5 में सामुदायिक भवन, रविदास टोला, सलेमपुर, वार्ड सं-6 में अशोक लिलन के पीछे बाइपास आशा नगर, वार्ड सं-7 में हबीबपुरा यादव टोली, मीरा गोप के मकान के पास, वार्ड सं-8 में जलालपुर बजरंगबली मंदिर के पास, वार्ड सं-9 में बड़ी खासंगज मदीना मस्जिद के बगल में ईमलीतल, वार्ड सं-10 में टिकुलीपर पोखर पार्क और सोगरा स्कूल के पीछे शामिल हैं।
इसी तरह अन्य वार्डों में भी चयनित स्थानों पर निर्माण कार्य होगा। वार्ड सं-15 में चौधरी कॉलोनी, शम्भु प्रसाद जी के घर के पास, वार्ड सं-20 में महेश मैरेज हॉल के पीछे कुआं पर बड़ी पहाड़ी, और वार्ड सं-26 में बिहारशरीफ सिविल कोर्ट अधिवक्ता संघ परिसर जैसे स्थान शामिल हैं। पूरी सूची में सभी 58 स्थानों का उल्लेख किया गया है। जो शहर के हर कोने में पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
बता दें कि गर्मियों में बिहारशरीफ के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो जाती है। खासकर गरीब और पिछड़े मोहल्लों में लोगों को पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। नगर निगम की यह पहल न केवल पानी की उपलब्धता बढ़ाएगी, बल्कि टैंकरों पर निर्भरता को भी कम करेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह योजना समय पर पूरी हो जाती है तो उनकी सालों पुरानी समस्या का समाधान हो सकेगा।
हालांकि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य अप्रैल के अंत तक शुरू होने की संभावना है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि वे इस परियोजना को प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि गर्मी के चरम पर पहुंचने से पहले लोगों को राहत मिल सके। इस योजना के तहत न केवल पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा।
- राजगीर में देखिए CM नीतीश की गंगा जल उद्वह योजना का हाल !
- जरा देखिए, इसके लिए भी बिजली विभाग को ‘सेवा शुल्क’ चाहिए!
- परवलपुर थाना पुलिस की सामने आए होश उड़ा देने वाले कारनामे
- हिलसा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी
- दो दशक बाद भी बुनियादी सुविधाओं से महरुम है हिलसा रेलवे स्टेशन !
- हिलसा नगर परिषद की बजट बैठक विवाद गहराया, वार्ड पार्षदों का विरोध जारी
- राजगीर-किउल-राजगीर सवारी गाड़ी का विस्तार, जानें डिटेल
- Bihar Domicile Policy: पूर्व शिक्षा मंत्री ने केके पाठक पर लगाया बड़ा आरोप
- राजगीर वन क्षेत्र में 4 विशेष टीम गठित, बनाई 40 किमी लंबी फायरलाइन
- इस्लामपुर में पति के सामने महिला से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार