अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      मकई के खेतों में बिछे बिजली के नंगे तार की चपेट से 2 दोस्त की एक साथ गई जान

      नूरसराय (नालंदा दर्पण)। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधोल गांव में एक बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक घटना घटी है, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। देर रात बिजली के करेंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।

      मृतकों की पहचान मोली यादव और गोतम साव के रूप में हुई है, जो दोनों ही गहरे मित्र थे। यह हादसा तब हुआ, जब दोनों युवक खेतों की ओर शौच के लिए गए थे और वापस नहीं लौटे।

      बताया जाता है कि जब दोनों काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद मकई के खेतों के पास दोनों युवकों के शव अचेत अवस्था में पाए गए। जैसे ही यह दुखद समाचार गांव में फैला, हर ओर मातम छा गया। परिवार और ग्रामीणों के रोने-बिलखने की आवाज़ें गांव के हर कोने से सुनाई देने लगीं।

      घटनास्थल से मिले संकेतों से ऐसा प्रतीत होता है कि खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित नग्न बिजली के तारों के कारण यह हादसा हुआ। खेत के मालिक ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए बिजली के नग्न तारों को खेत के चारों ओर फैला रखा था। इसी वजह से दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गए।

      आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह घटना न केवल परिवारों के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए एक बड़ी त्रासदी साबित हुई है। इसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे सुरक्षा के अभाव और अव्यवस्थित विद्युत प्रबंधन में छोटी-छोटी लापरवाहियाँ बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं।

      वहीं, नूरसराय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और खेत के मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव