इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर-खुदागंज मुख्य सड़क मार्ग पर आज शुक्रवार की शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जब रूपसपुर गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कहर बरपाया। तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, जिसमें सवार धर्मेंद्र कुमार (35) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सिकंदर यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद भागने की कोशिश में चालक ने एक और बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वीरू कुमार (28) बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हिलसा-2 डीएसपी, इस्लामपुर थानाध्यक्ष और खुदागंज थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की। करीब तीन घंटे के बाद अधिकारियों की आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात को बहाल किया जा सका।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी स्कॉर्पियो चालक की तलाश जारी है।
- निरीक्षण के दौरान थरथरी के स्कूलों की स्थिति पर जताई चिंता
- विशिष्ट शिक्षक बनने जा रहे नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा मंत्री का दो टूक, कहा…
- नालंदा आयुध निर्माणी में राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन
- नालंदा में दिनदहाड़े लूटपाट और गोलीबारी: सोना व्यापारी घायल, क्षेत्र में दहशत
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना