नालंदाहिलसा

छिटपुट घटनाओं के बीच काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमी

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र में असत्य पर सत्य का विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां दुर्गा बडी देवी, मलिकसराय मां काली, वुद्घदेवनगर मां जगदम्वा, पक्की तलाव पर भारत माता, आदि मंडपो से प्रतिमा के साथ विजयी जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इस जूलुस में दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी।

Vijayadashami was celebrated with great enthusiasm amid sporadic incidentsइस दौरान पूजा प्रबंध समिति एवं समाजसेवियों के द्वारा जगह जगह पर हलवा पुड़ी और पेयजल का उत्तम प्रबंध किया गया था। सभी प्रतिमा कतारबद तरीके से मां जगदम्वा स्थान होते हुए बड़ी दुर्गा मंडप के परिसर पहुंची। वहां लोगों ने पूजा अर्चना किया। इसके बाद प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए वुद्घदेवनगर सूर्य सरोवर के पास लाया गया।

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चौकसी बरती गयी थी। फिर भी मेला में उच्चकों द्वारा कई महिलाओं का जेवर उड़ा लिए गए।। छिटपुट मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

Vijayadashami was celebrated with great enthusiasm amid sporadic incidents11भारत माता के परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सासंद कौशलेंद्र कुमार, विधायक राकेश रौशन, उप मुख्य पार्षद तनवीर आलम आदि लोग मौजूद थे।

इसी तरह बड़ी दुर्गा स्थान के परिसर में आयोजित भगवती जागरण कार्यक्रम मे मंत्री, सासंद समेत डीएसपी सुमीत कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, मिथलेश यादव, पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. उमेश प्रसाद, शिवदानी पांडेय, रवि सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू, समाज सेवी राजेश खन्ना, सुमन पटेल, श्री निवास शर्मा, प्रेम कुशवाहा, अजीत केशरी, सर्वेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8PPZN-1znB8[/embedyt]

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker